पाली, हरदोई। एक देश एक चुनाव को लेकर पाली कस्बे में रविवार को प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए लोगों ने एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करते हुए इसके लाभ बताए और इसे संविधान में संशोधन करके जल्द लागू करने की मांग की।
पाली कस्बे के एक मैरिज लान में पहुंचे सवायजपुर भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने प्रबुद्ध समागम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में चुनाव हर वर्ष और कभी-कभी एक वर्ष के भीतर अलग-अलग समय पर होते हैं। जिसके परिणामस्वरूप भारी सरकारी व्यय होता है, चुनावों में लगे सुरक्षा बलों और निर्वाचन अधिकारियों को लंबे समय तक अपने कर्तव्यों से अलग रहना पड़ता है। आचार संहिता लागू होने पर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति में सभी चुनाव एक साथ कराए जाएं, अर्थात एक राष्ट्र एक चुनाव। एक साथ चुनाव होने से करोड़ों-अरबों रुपए की बचत होगी जो देश के विकास और तरक्की अहम होगा। सरकारी मशीनरी को भी एक चुनाव से अपने प्राथमिक कर्तव्यों के निर्वहन में कोई समस्या नहीं होगी। विधायक से पहले कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने अपने विचार रखे और एक राष्ट्र-एक चुनाव का समर्थन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक माया प्रकाश अवस्थी ने की। इस मौके पर जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल लक्ष्मीकांत तिवारी, भारतीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा, नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी कुलदीप मिश्रा, पाली मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, आदर्श इंटर कॉलेज भावर के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, गायत्री परिवार से जुड़े अजय मिश्रा पिंटू, अम्बरीश सिंह भदौरिया, व्यापारी नेता अनुज मिश्रा, उमेश बाजपेई संदीप मिश्रा, पूर्व प्रवक्ता पंत इंटर कॉलेज कुंवर बहादुर मिश्रा, अनंगपुर मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, श्रीपाल कश्यप, बुधपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर पाली में हुआ प्रबुद्ध समागम, विधायक रानू सिंह ने गिनाए एक साथ चुनाव के लाभ
