रिपोर्ट : अंकुर पाण्डेय
हमीरपुर : सुमेरपुर विकासखंड के देवगांव गांव में स्थित कामाख्या देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन ने एक करोड़ 11 लाख की स्वीकृत दी है। जिसके लिए 50 लाख की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है। रविवार को सदर विधायक ने जमीन का भूमि पूजन करा कार्य शुरू कराया है।
देवगांव में स्थित कामाख्या मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है। चंदेल कालीन राजाओं के समय इस स्थान की खोज हुई थी और उनके शासनकाल में मंदिर के साथ तालाब का निर्माण कराया गया था। तब से यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। पर्यटन विभाग ने इसकी जीर्णोद्धार की रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी थी। शासन ने मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख की स्वीकृत प्रदान करके कार्यदायी संस्था को निर्माण शुरू करने के लिए 50 लाख की धनराशि अवमुक्त की है। रविवार को सदर क्षेत्र से विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति, ब्लाक प्रमुख जयनारायन सिंह यादव, ग्राम प्रधान जितेंद्र खरे ने मंदिर प्रांगण में भूमि पूजन करके कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर मंदिर के महंत स्वेतानंद पुरी महाराज, मनेश्वर बाबा मंदिर के महंत स्वामी द्वारिका दास महाराज, कार्यदायी संस्था के इंजीनियर शैलेंद्र सिंह, अतुल कुमार, महेश कुमार, ठेकेदार सौरभ सोनकिया मौजूद रहे।