हरदोई। एएसपी मार्तंड प्रताप सिंह ने गुरुवार को हरपालपुर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले एएसपी ने निर्माणाधीन कोतवाली भवन का निरीक्षण किया और ठेकेदार को मानक अनुसार सामाग्री लगाने का निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों तथा उनसे सम्बंधित अभिलेखों को देखा। एएसपी ने शस्त्रों के रखरखाव को देखा, जिसमें एक रिवॉल्वर में खराबी तथा पम्प बंदूक के कारतूस खराब मिले व टियर सेल एक्सपायर डेट की मिली। जिस पर एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक को बदलवाने के निर्देश दिए।कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय व परिसर में कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। एएसपी ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु उपनिरीक्षक से हथियार के सम्बन्ध में जानकरी ली। एएसपी ने बताया कि जो छोटी-मोटी खामियां नजर आई हैं, उसके सुधार के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, उपनिरीक्षक जुनैद खां, अभिषेक यादव, विनोद कुमार शर्मा, कांस्टेबल अभिषेक त्यागी, श्रवण सचान, ओपी मौर्य, अंकित कुमार, अनीश अहमद आदि मौजूद रहे।
