पाली। नवांगत एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने मंगलवार की देर शाम पाली थाने का औचक निरीक्षण किया।
एएसपी ने थाने पर शाम छह बजे पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मी से पूरे दिन आई शिकायतों व उनके निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। वहीं कार्यालय का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर, मालखाना, बंदीगृह कम्प्यूटर कक्ष आदि को भी उन्होंने देखा। वहीं आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतों के जल्द निस्तारण व लंबित विवेचनाओं को समाप्त करने के मातहतों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उपनिरीक्षक राम औतार, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।