शाहाबाद हरदोई ।शाहाबाद 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन पर तैनात जेई और संविदा लाइनमैन के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया है। जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम गजियापुर निवासी सोनपाल ने अपनी माता और पिता के नाम से अलग-अलग निजी नलकूप कनेक्शन हेतु आवेदन किया था जिसमें एस्टीमेट के नाम पर 18500 प्रति कनेक्शन अवर अभियंता द्वारा मांग की गई थी। संविदा लाइनमैन के माध्यम से रुपए का लेनदेन होना था। पीड़ित सोनपाल ने इतना पैसा देने में असमर्थता जाहिर की और एंटी करप्शन टीम को रिश्वत मांगे जाने की सूचना दी। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने पाली विद्युत उपकेंद्र पर रिश्वत लेते हुए संविदा लाइनमैन अविनाश को गिरफ्तार किया। अविनाश द्वारा एंटी करप्शन टीम को बताया गया कि उसने यह रकम अवर अभियंता संतोष निषाद के कहने पर ली है। एंटी करप्शन टीम अविनाश को पकड़कर 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन शाहाबाद पहुंची। जहां से अवर अभियंता संतोष निषाद भनक लगते ही फरार हो गए। टीम प्रभारी द्वारा अवर अभियंता को कई बार कॉल करके कोतवाली बुलाया गया परंतु वह नहीं आए और स्विच ऑफ कर लिया। तत्पश्चात एंटी करप्शन टीम के प्रभारी नुरुल हुदा खान द्वारा संविदा लाइनमैन अविनाश और अवर अभियंता शाहाबाद संतोष निषाद के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया गया।