हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के चौसार – श्रीमऊ मार्ग पर लोगो को गंभीरी नदी के पुल से होकर जाना पड़ता है।जहां बरसात के चलते पुल के एक किनारे पर सड़क धस जाने से एक बड़ा जानलेवा गड्ढा बन गया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।हालांकि इस वारिश के मौसम में कटियारी इलाके में कई जगह सड़क पर गड्ढे नजर आ रहे है। जिससे कभी कभार बहुत बड़ा हादसा भी हो जाता है।पिकेट ड्यूटी पर जा रहे अरवल थाने में तैनात उप निरीक्षक बशीर अहमद जब उधर से निकल रहे थे तो उनकी नजर पुल के किनारे इस जानलेवा गड्ढे पर पड़ी और उन्होंने तुरंत अपनी बाइक से उतरकर रोड के किनारे पड़े पत्थरो को गड्डे के चारों तरफ लगा दिया। जिससे आने जाने वाले राहगीर साइड से निकल जाएं और होने वाले हादसे से बच जाएं जिसे देखकर लोग अरवल पुलिस के उपनिरीक्षक वसीर अहमद की काफी सराहना कर रहे है।