Graminsaharalive

Top News

उन्नमुखीकरण कार्यक्रम में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने की अपील

उन्नमुखीकरण कार्यक्रम में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने की अपील



शाहाबाद हरदोई। ब्लॉक संसाधन केन्द्र भरखनी में ग्राम प्रधानों के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराना और बच्चों का नामांकन बढ़ाने हेतु जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने से हुई। उन्होंने विशेष रूप से ‘स्वच्छ विद्यालय अभियान’, ‘मिड-डे मील योजना’, ‘राइट टु एजुकेशन’ जैसी योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला और ग्राम प्रधानों से अपील की कि वह इन योजनाओं को गांवों में प्रभावी ढंग से लागू करें, ताकि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। सुनील कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम करें और शिक्षा के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा, “शिक्षा बच्चों का मूल अधिकार है, और हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चा स्कूल जाए और बेहतर शिक्षा प्राप्त करे। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि हम सभी मिलकर प्रयास करें तो यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों का नामांकन केवल प्राइवेट स्कूलों तक ही सीमित न रहे, बल्कि सरकारी ससंस्थाओं में भी नामांकन को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए ग्राम प्रधानों को एकजुट होने और अपने-अपने गांवों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सहयोग से ही शिक्षा के क्षेत्र में वास्तविक बदलाव संभव है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों और शिक्षकों ने विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सुझाव दिए और विभाग द्वारा शुरू की गई योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही सभी ने बच्चों के नामांकन को बढ़ाने, स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, और बच्चों को शिक्षा के हर स्तर पर बेहतर अवसर देने के लिए सहयोग करने का वादा किया।कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि विभाग आने वाले समय में और भी कार्यशालाओं का आयोजन करेगा, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में हर स्तर पर सुधार किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!