Graminsaharalive

Top News

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ,हरदोई के बाला जी हॉस्पिटल को पुरस्कृत किया गया

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ,हरदोई के बाला जी हॉस्पिटल को पुरस्कृत किया गया

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश का आज 75वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पर्व का शुभारंभ किया।यूपी स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जम्मू कश्मीर के कलाकारों की प्रस्तुति से हुआ।

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश से होकर बहती है। आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को संयुक्त प्रांत का नया नाम उत्तर प्रदेश पड़ा। मगर इस प्रदेश को सदैव प्रश्नवाचक दृष्टि से ही देखा जाता रहा। मगर आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन राज्यपाल रामनाईक ने तत्कालीन राज्य सरकार से भी कहा था मगर उस सरकार ने नहीं किया मगर हमारी सरकार 2017 में आयी। राज्यपाल रामनाईक ने हमसे भी कहा और अगले ही साल से हमने उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाना शुरू कर दिया। 24 जनवरी 2019 से हमने विश्वकर्मा श्रम सम्मान कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। आज पूरे देश में पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। उन्होंने ओडीओपी के बारे में कहा कि इसी तरह हमने एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम शुरू किया और यह कार्यक्रम आज पूरे देश में चल रहा है। अभी तो यह शुरुआत है। सीएम योगी ने ओडीओपी उत्पादों की ई-मार्केटिंग के लिए ओडीओपी मार्ट पोर्टल लॉन्च किया।इस मौके पर वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अथक परिश्रम से पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि बदली है। उत्तर प्रदेश का वित्तीय अनुशासन विपरीत स्थितियों में भी संतुलित रहा और आज सरप्लस स्टेट है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। जीडीपी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कानपुर के उद्यमी नवीन कुमार और अंतरिक्ष वैज्ञानिक डा.रितु कारीधाल को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया। हरदोई के बालाजी हॉस्पिटल को हेल्थ केयर सेक्टर में उत्कृष्ट योगदान के लिये सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र उद्यमी विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार उ प्र सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा मुख्य मंत्री की उपस्थित में  राकेश सचान मंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा दिया गया ,पुरस्कार बालाजी हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ चक्रपाणि कटियार द्वारा ग्रहण किया गया। झांसी से आए कलाकारों ने भी बुंदेलखंडी गायन पेश किया।कार्यक्रम में पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राकेश सचान,राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!