शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक व प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित होकर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सुंदरकांड पाठ में भाग लेकर सुंदरकांड पाठ पढ़ा। इस मौके पर एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर ने उनके मस्तक पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस मौके पर प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, लालाराम राजपूत, वीडीओ मनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।