शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद नगर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर संकटा देवी में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने शाम 4:00 बजे मंदिर की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। मां संकटा देवी मंदिर पर रामायण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। समापन पर मकर संक्रांति के अवसर पर यहां पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज में शामिल होने के लिए पहुंची उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने पहले माता रानी के दरबार में पहुंचकर माथा ठेका और उसके बाद वाइपर से पूरे मंदिर की सफाई की। उच्च शिक्षा मंत्री ने मंदिर की सफाई करके लोगों में स्वच्छता का संदेश प्रवाहित किया। इस मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।