शाहाबाद हरदोई। क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा कर क्षेत्रवासियों का हाल जाना। तथा ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर डीएम,सीएमओ सहित अधिकारी मौजूद रहे। गर्रा नदी में पानी बढ़ जाने से क्षेत्र के गढ़ेपुर, पुरवा पिपरिया,परियल, कालागाड़ा,उमरिया धानी, हसुआ, इटहाना,उमरिया कैथानी,बिरौरी,नसीरपुर, बेहटाकोला,सुहागपुर,किलकिली,हाजीपुर,गनुआपुर, सिंगुलापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बाढ़ पीड़ित गावों का दौरा किया।उनके साथ जिलाधिकारी एम पी सिंह, सीएमओ रोहिताश कुमार, सहित सिंचाई विभाग,खाद्य विपणन विभाग और राजस्व की टीम उपस्थित रही। उन्होंने ग्रामवासियों से उनका हाल जाना। उन्होंने कहा बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण करते हुए कहा बाढ़ की विभीषिका झेल रहे क्षेत्रवासियों को सरकार की ओर से जारी सभी सुविधाएं बिना लापरवाही के उपलब्ध करवाई जाएं।बाढ़ पीड़ितों को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।ताकि किसी तरह की जनहानि न होने पाए। राहत शिविरों में राहत सामग्री सहित किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उपस्थित ग्रामीणों से राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी ने कहा ये दैवीय आपदा है आप लोग धैर्य के साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए राहत शिविर में जीवन यापन करें। सरकार आपके साथ है आपको जरूरत की सभी वस्तुएं सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,नगर अध्यक्ष भाजपा अनिल पांडे पिंटू,एसडीएम पूनम भास्कर, सीएचसी प्रभारी डा प्रवीण दीक्षित,बीडीओ काजल,खाद्य विपणन अधिकारी,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।