शाहाबाद हरदोई। खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी डाक्टर सुनील कुमार सिंह द्वारा विकासखंड भरखनी अंतर्गत संचालित ईंट-भट्ठा स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का प्रमुख उद्देश्य ईंट-भट्ठों पर निवासरत प्रवासी मजदूरों के बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें समीपवर्ती सरकारी विद्यालयों में नामांकित कराना। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कुछ प्रवासी परिवारों के बच्चे शिक्षा से अभी तक वंचित हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्परता से संबंधित विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर निम्नलिखित चार बच्चों का तत्काल नामांकन सुनिश्चित कराया प्राथमिक विद्यालय रतनापुर में लोकेश, देवेश, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनापुर अभिषेक, रजनी देवी का खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने नामांकन कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस पहल को ‘निपुण भारत मिशन’ एवं ‘सर्व शिक्षा अभियान’ की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करना ही न केवल प्रशासनिक दायित्व है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।
ईंट भट्ठों पर काम करने वाले बच्चे भी होंगे शिक्षित, खंड शिक्षा अधिकारी की सराहनीय पहल
