हरदोई। नगर के एक राम भक्त की भक्ति देख लोग आज दंग रह गए। परिवार का भरण पोषण करने के लिए आलू की टिक्की गलियों में बेचने वाले युवक ने श्रीराम लला की अयोध्या मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भंडारा करने के लिए जैसे तैसे कुछ रुपयों का इंतजाम किया, कुछ यार दोस्तों से सहयोग मिला और आज खुद अपने आप पकौड़े बनाकर भंडारा कर दिया।
कोतवाली शहर इलाके के सराय थोक पश्चिमी के रहने वाले अभिषेक सिंह के मकान में प्रमोद कश्यप किराये पर अपने परिवार के साथ रहते है। प्रमोद अपने बेटे के साथ मिलकर गली मोहल्लों में घूम घूम कर टिक्की का ठेला लगाते हैं, सुबह से रात ठेला खींचकर टिक्की बेंचकर अपने परिवार को पालते हैं। प्रमोद की इच्छा थी की रामलाल की प्रतिष्ठा वाले दिन बच्चे भंडारे का आयोजन करें और इसके लिए उन्होंने प्रयास करना शुरू किया तीन-चार दिन ठेले नहीं लगाया, कुछ पैसों की व्यवस्था की,कुछ सहयोग उनके जानने वालों ने किया और आज सुबह से ही उन्होंने खुद अपने हाथ से पकौड़ी बनाकर उसे लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया।