हरदोई। इनर व्हील क्लब हरदोई डीओडी 29 अक्टूबर को दिवाली मेला आयोजित करने जा रहा है, मेला घंटाघर के मैदान में लगाया जाएगा, मेले में कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई व लखनऊ के कई प्रकार के स्टाल लगेंगे।
जानकारी देते हुए चार्टर प्रेसिडेंट व जेड पीसी चित्रा बाजपेई ने बताया कि मेले में ज्वेलरी ,कपड़े ,साड़ी ,पूजा का सामान बच्चों के खिलौने, हैंड क्राफ्ट , शादी का सामान तथा सजावटी सामान आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले का शुभारंभ डिस्ट्रिक चेयरमैन संध्या गुप्ता द्वारा किया जाएगा।यह मेला कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए उनको विशेष जगह दी गई है तथा उनकी कला को प्रोत्साहित करने हेतु क्लब की तरफ से सहयोग किया जाएगा।करवा चौथ के लिए मेले में महिलाओं के लिए मेंहदी लगाने के भी स्टॉल्स होंगे। मेले का मुख्य आकर्षण एक ही जगह पर आने वाले त्योहारो से संबंधित सभी चीज एक ही जगह पर मिल जाना होगा। प्रेस वार्ता में क्लब अध्यक्ष रागिनी तिवारी, जेड पी सी व पी पी राखी दुवेदी, ट्रेजरार पारुल तिवारी एडिटर शिल्पी पाण्डेय, अनुराधा मिश्रा,डाक्टर शिवानी मिश्रा,पूजा जैन उपस्थित रही