हरदोई। इनर व्हील क्लब डीओडी द्वारा वेणी माधव इंटर कॉलेज में राजकीय फल संरक्षण व प्रशिक्षण केंद्र के सहयोग द्वारा 8 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया।
प्रशिक्षण में इनर व्हील क्लब डीओडी की सदस्या संगीता श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिसमे 50 बालिकाओ द्वारा जैम, मुरव्वा,चटनी, अचार, सॉस का प्रशिक्षण लिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण समाप्त होने पर क्लब द्वारा सर्टिविकेट भी दिया जाएगा।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रागिनी तिवारी जेड पी सी व पी पी राखी दुवेदी, क्लब सेक्रेटरी रूपाली खन्ना, ट्रेजरार पारुल तिवारी, व क्लब सदस्य संगीता श्रीवास्तव उपास्थित रही ।