हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम का विकास खण्ड के ग्राम इकनौरा व ककरा में विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी व गन्ना संघ के डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने शुभारम्भ किया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होने जनधन खाता खुलवाकर लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाने का कार्य किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है। इसको ध्यान में रखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई योजनाये संचालित की गई। पी०एम० किसान योजना देकर किसानो का सम्मान बढाया है। तो वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढाया गया है तो वही आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबो का निशुल्क उपचार हो रहा है। कार्यकम में समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयी।गन्ना समिति के डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने कहा कि महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आए अतिथियों का भाजपा नेता अजय कुमार शुक्ला रिंकू ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख अनोखे लाल कश्यप ,ग्राम विकास अधिकारी अभय सिंह,ग्राम प्रधान इकनौरा वागीश यादव,पंचायत सहायक पुनीत पांडेय के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्राम वासी मौजूद रहे।