पाली, हरदोई। पाली कस्बे में नगर पंचायत द्वारा विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसको लेकर नगर के नागरिक अधिकारियों से शिकायत भी कर रहे हैं। बिरहाना निवासी प्रदीप बाजपेई ने सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में चेयरमैन, ईओ और जेई द्वारा ठेकेदार से मिलकर भ्रष्टाचार करने की शिकायत डीएम से की गई थी। शिकायत में आरोपी जेई को ही जांच अधिकारी बनाया गया है, सोमवार को आरोपी जेई ने जांच की। जिसको लेकर प्रदीप बाजपेई ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराने और ठोस कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट तक मामला ले जाने की बात कही है।
ज्ञात हो कि पाली कस्बे के वार्ड संख्या 11 काजी सराय उत्तरी में मंजूर हसन के मकान से इलियास के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया गया। जिसकी शिकायत कस्बे के मोहल्ला बिरहाना निवासी प्रदीप बाजपेई ने बीती 16 अगस्त को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से की। शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त सीसी सड़क व नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। पुरानी सड़क के ऊपर से ही रातों-रात नई सड़क बना दी गई। जिसमें मानकों को दरकिनार किया गया तथा नाली पुरानी ही रखी गई, नई नाली नहीं बनवाई गई। प्रदीप बाजपेई ने आरोप लगाया कि ठेकेदार देवेंद्र त्रिवेदी से मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष रिजवान खां, अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव, जेई कौशल कुमार ने जमकर भ्रष्टाचार किया। प्रदीप बाजपेई ने मामले की जांच कर कर रिकवरी कराने और दोषियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। सोमवार को लोक निर्माण विभाग के जेई कौशल कुमार शिकायत की जांच करने पहुंचे, कौशल कुमार के पास नगर पंचायत पाली का भी चार्ज है। जांच अधिकारी जेई कौशल कुमार भी उपरोक्त कार्य में हुए भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और कौशल कुमार को ही मामले की जांच दी गई। शिकायतकर्ता प्रदीप बाजपेई ने इसको लेकर विरोध जताया और कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी द्वारा स्वयं जांच करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह इसको लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे, कार्रवाई न होने पर हाई कोर्ट तक मामला ले जाएंगे। वहीं जेई कौशल कुमार ने बताया कि उन्हें अधिकारियों द्वारा शिकायत की जांच दी गई, जिस पर वह जांच करने पहुंचे थे।