हरदोई।राहो में फूल बिछाउंगी ज़ब राम मेरे घर आयेंगे भजन से शुरू हुई श्रीराम कथा के दूसरे दिन की शुरुआत।
प्रभु श्री राम के आगमन क़ो लेकर मंगली पुरवा फाटक स्थित श्रीराम जानकी हनुमत धाम मंदिर में पूजन अर्चन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो श्रद्धांलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।श्रीराम कथा के दूसरे दिन के आयोजन में अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज ने प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया।कार्यक्रम में अवध में राम आने की ख़ुशी में श्री डाल सिंह स्कूल के बच्चो ने स्वागत गीत पर नृत्य कर सभी क़ो रामलला की झांकी के रूप में दर्शन करवाए।बच्चो ने मेरे घर राम आएं हैं पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी क़ो झूमने पर मजबूर कर दिया। हर्षल्लास के साथ मनाये गए रामजन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्री अखिलेश सिंह सप्तनीक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिलाकार्यवाह संजीव खरे, विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, गौ सेवा ज़िला संयोजक सुनील शुक्ला आदि ने पूजन के साथ किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह गुड्डू, नगर प्रचारक विशाल जी, दिलीप जी, भाजपा नेता मुकुल सिंह, मुकेश सिंह, भूमिका सिंह, कर्ण सिंह राणा, गजेंद्र चौहान, सुबोध गुप्ता मनोज सिंह, आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।