पाली, हरदोई। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने पाली थाना क्षेत्र के गांवों में आकस्मिक दबिश दी। दबिश के दौरान टीम ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सवायजपुर आबकारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी कुंवरपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को पाली थाना क्षेत्र के भोरापुर व कौंसिया में दबिश दी गई, दबिश के दौरान आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, जिसको कब्जे में लिया गया। टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। साथ ही पाली कस्बे में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, टीम को पाली में कहीं भी अवैध रूप से शराब की बिक्री होते हुए नहीं मिली। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि किसी भी दशा में अवैध शराब का उत्पादन और बिक्री नहीं होने दी जाएगी, यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।