हरदोई। आगामी त्यौहारों को लेकर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरौली थाना क्षेत्र के गांवों में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा 300 किलो लहन मौके पर नष्ट किया। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ चार मुकदमें पंजीकृत किए गए।
आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अतरौली थाना क्षेत्र के औना, पुरौध, देवकली, परवन खेड़ा में दबिश दी। दबिश के दौरान टीम ने 95 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 300 किलोग्राम लहन बरामद किया। कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। स्थानीय थाने पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 4 मुकदमें पंजीकृत कराए गए। इस दौरान आबकारी निरीक्षक संडीला गिरीश कुमार, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद आनंद कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या 4 बद्री प्रसाद के अलावा स्थानीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।