हरदोई।जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने थाना मुख्यालय पर क्षेत्र के समस्त व्यापारी,बैंकर्स व पेट्रोल पंप संचालको के अलावा जनसेवा केंद्रों के संचालको व धर्म गुरुओं ,समाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित सभी सम्भ्रांतजनो व अन्य की कोई समस्या का न होना बताया गया।इसी सम्बंध में एक रजिस्टर बनाकर बैठक में उपस्थित होने बाले लोगो का नाम पता व मोबाइल नम्बर भी अंकित किया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत थाने पर अवगत कराएं शांति व सुरक्षा के साथ साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने में सभी लोग सहयोग दें।पीस कमेटी की बैठक में त्योहारों को शांति पूर्वक आपसी सौहार्द से मनाए जाने की लोगो से अपील की गई।इस अवसर पर कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पांडेय,सूरज शर्मा,राजेश सिंह पलिया,अतुल सिंह,हर्ष द्विवेदी,कलीम खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।