हरदोई के पाली विद्युत उपेंद्र से सम्बद्ध पाली कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को पूरा दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई संतोष कुमार निषाद ने बताया कि रिवैंप योजना अंतर्गत अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति में बंद रहेगी।
ज्ञात हो कि रिवैंप योजना अंतर्गत पाली कस्बा एवं क्षेत्र के गांवों में में जर्जर विद्युत लाइन और विद्युत पोल को बदला जा चुका है, अब उपकेंद्र पर लगी मशीनों और कम क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदल जाना है। अवर अभियंता संतोष कुमार निषाद ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पाली पर 5 केवीए के स्थान पर 10 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार को लगाया जाएगा। जिसके कारण सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जेई ने बताया कि विद्युत कर्मचारीयों का प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल हो।