हरदोई। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रविवार को बावन ब्लाक के पोखरी तिराहे पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा कि 2014 के भारत में और आज के भारत में उल्लेखनीय अन्तर है। आज का भारत श्रेष्ठ भारत बनकर दुनिया को दिशा दे रहा है, जबकि पहले का भारत विदेशों के इशारे पर चलता था। यह सब कुछ मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व के कारण हुआ है। उनके नेतृत्व में देश का हर वर्ग प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी ने चार वर्गों के लिए काम किया है जिसमें किसान, गरीब, नौजवान और महिलायें शामिल हैं। इन सभी को केन्द्र में रखकर योजनायें बनायी गयी हैं जिनसे इन सभी के चेहरे पर खुशहाली आई है। उन्होंने शहर के एक होटल में महिला सम्मेलन और एक दूसरे कार्यक्रम में अल्पसंख्यक सम्मेलन में कहा कि मोदी और योगी सरकार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलायें कुटीर उद्योगों से जुड़ रही हैं। लखपति दीदी योजना महिलाओें के लिए वरदान साबित हो रही हैं। यही नहीं उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना, सुकन्या योजना आदि योजनाओं से महिलाओं का जीवन संवर रहा है। उन्होने कहा कि अल्प संख्यक समुदाय के लोगों को समान रूप से सरकारी योजनाओं में भागीदारी मिली है।, उन्हें बिना किसी भेद-भाव के सुरक्षा व सम्मान दिया जा रहा है। मंत्री श्री अग्रवाल ने भाजपा सरकार में जिले में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि हरदोई को राज्य राजधानी क्षेत्र में शामिल किया गया है। इससे जिले के विकास को गति मिलेगी। यहॉ भी राजधानी की तर्ज पर सुबिधायें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हरदोई को मेडिकल कालेज, कृषि महाविद्यालय के साथ-साथ सण्डीला में टेक्सटाइल पार्क की सौगात मिली है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त हुई है। लोगों को भयमुक्त वातावरण में जीने का अवसर मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को भारी मतों से जिताकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अरूण कुमार बाजपेयी ‘पिन्टू’, सन्दीप प्रधान रारा, सुरेश नाहर, प्रदीप गुप्ता, मान सिंह यादव प्रधान, राजेश यादव प्रधान, अनिल भरिगवॉ प्रधान, सुशील त्रिपाठी, अल्का गुप्ता, डॉ0 चित्रा मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, जि0पं0सदस्य पुष्पा देवी, रीना गुप्ता, बाबू अली, प्यारे मियॉ, मो0 हसीन, मुन्ना नेता सभासद, हबीब अहमद, आरिफ खॉ शानू, मो0 शमीम आदि सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।