शाहाबाद हरदोई। चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा करने के बाद आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रशासन ने नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों, तिराहों से होर्डिंग्स उतारना प्रारंभ कर दिया है। 3:00 बजे जैसे ही चुनावी बिल्कुल बजा और आदर्श आचार संहिता लागू होने की घोषणा की गई, वैसे ही नगर पालिका प्रशासन की पहले से तैयार गाड़ियां होर्डिंग उतारने के लिए निकल पड़ी। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की टीमों ने तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, बस स्टैंड, अल्लाहपुर तिराहा, बासित नगर चौराहा, महुआ टोला चुंगी, कटा तिराहा सहित तमाम स्थान पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाई गई प्रचार प्रसार की होर्डिंग उतार ली गई। कुछ राजनीतिक लोगों ने अपनी होर्डिंग्स पहले से ही उतारना प्रारंभ कर दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की होर्डिंग्स उतार कर नगर पालिका परिषद द्वारा सुरक्षित ले जाई गई। अधिशासी अधिकारी आर आर अंबेश ने बताया होर्डिंग उतारने का कार्य अभी चलता रहेगा। उन्होंने बताया आदर्श आचार संहिता अनुपालन के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है।