हरदोई। जिले के हरदोई कस्बे में गुरुवार को उधरनपुर में होने वाली मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा को लेकर आईजी लखनऊ जोन तरुण गाबा ने उधरनपुर पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को आवश्यक का दिशा निर्देश दिए। आईजी जोन तरुण गाबा दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता के लिए जाने वाले रास्ते तथा वीआईपी रास्ते का भी निरीक्षण किया और पुलिस को दोनों स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त हेलीपैड के आसपास पर्याप्त फोर्स बल तथा हेलीपैड से जनसभा स्थल तक मुख्यमंत्री के आने वाले रास्ते पर भी पर्याप्त सुरक्षा बल लगाने के निर्देश दिए हैं । जनसभा स्थल तक पहुंचने के लिए आम जनता को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा तथा तलाशी भी ली जाएगी। जनसभा स्थल में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद आईजी ने सुरक्षा को लेकर एसपी केसी गोस्वामी से काफी देर तक गुफ्तगू की।