हरदोई। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास क्षेत्र कछौना के परिषदीय विद्यालयों,उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट लखनऊ के विज्ञान आंचलिक केन्द्र के टूर पर भेजा गया। यहां बच्चों को कई नई जानकारियां मिलीं।
बच्चों को ले जाने वाली दोनों बसों को एआरपी दीपक जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नौनिहालों साथ में स्वंय टूर पर गए। इस अभियान के तहत जाने वाले विद्यार्थियों का चयन बीआरसी कछौना पर विज्ञान विषय से संबंधित क्विज परीक्षा से किया गया।
सभी जाने वाले बच्चों को नाश्ता, बैग,कॉपी, जॉमैट्री बॉक्स दिया गया। दोपहर के खाने की व्यवस्था विज्ञान आंचलिक केंद्र में ही की गई। सभी विद्यार्थियों ने बहुत आंनद लिया व विज्ञान विषय व उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल की।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के साथ दस शिक्षकों व दो एआरपी दीपक जायसवाल, एआरपी राजेश व शिक्षकों गण चंद्र प्रकाश, विपिन कुमार, अवधेश शुक्ला, शैलेन्द्र, दीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, वंदना सिंह, स्नेहा जायसवाल आदि ने बच्चों की सहायता कर उनको जानकारियां दी।