हरदोई। कोमल बिल्कुल ही बेसहारा थी,उसे कोई सहारा देने वाला नहीं था।लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने आगे बढ़ कर उसका रिश्ता तो तय करा दिया,लेकिन शादी के लिए पैसों की ज़रूरत कौन पूरी करेगा। कोमल इसी फिक्र में घुली जा रही,लेकिन उसी बीच आगे आए अस्तित्व फाउंडेशन ने उसे न सिर्फ सहारा दिया बल्कि उसकी शादी के लिए पैसों के अलावा कपड़े,ज़ेवर और दहेज़ का बंदोबस्त कर मानव सेवा की अपनी पहचान को एक नई पहचान दी है।
अस्तित्व फाउंडेंशन ने लालपालपुर की कोमल श्रीवास्तव की शादी के लिए 7 हज़ार की नगदी के अलावा दहेज़ में दी जाने वाली ज़रूरी चीज़े जैसे कपड़े,ज़ेवर बर्तन, बक्सा,अनाज उपहार स्वरूप भेंट किया । इस बीच लक्ष्मी एवं राजेश कुमार गुप्ता, मीनाक्षी, पुष्पा, विपिन त्रिवेदी, अशोक अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मीरा, पूजा शर्मा, डा.प्रिया एवं ऋचा गुप्ता ने सहायता प्रदान की। फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में समाज के लिए निरंतर कार्य करने वाले ‘अस्तित्व फाउंडेशन’ ने एक बड़े कदम उठाते हुए शादी में सहायता प्रदान की। यह सहायता कोमल के जीवन के नए अध्याय में सुख और समृद्धि के साथ बढ़ते कदम के रूप में होगी । इस निरंतर प्रयास के माध्यम से, फाउंडेशन ने समाज के एक असहाय अंग के सपनों को साकार किया है और एक अच्छी नई शुरुआत के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया है। उन्होने फाउंडेशन के सहयोगियों के योगदान पर आभार जताया है।