शाहाबाद हरदोई। शनिवार को नगर के मोहल्ला नगला लोथू में आध्यात्मिक-वैचारिक क्रान्ति की ज्योति जलाते हुये संत पंकज जी महाराज अपनी 86 वीं दिवसीय जनजागरण यात्रा लेकर पधारे। स्थानीय लोगों ने यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से आयोजित सत्संग सभा मंच पर पूर्व विधायक आसिफ खां ‘‘बब्बू’’ ने पुष्पहार भेंटकर उनका स्वागत किया।अपने सत्संग सन्देश में महाराज जी ने कहा भौतिक प्रगति के साथ आध्यात्मिक प्रगति भी जीवन का लक्ष्य होना चाहिये। अशुद्ध खान-पान के कारण मानव में हिंसा की प्रवृत्ति बढ़ती है। संत, महात्मा, फकीर धरती पर घूम करके लोगों को मानव जीवन पाने के महत्व को समझाते हैं, तथा आत्म कल्याण का मार्ग बताते हैं। वह किसी से भेदभाव नहीं करते। सबकी भलाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया मनुष्य शरीर भगवान की भक्ति के लिये मिला है। इसके लिये मानवतावादी बनें। निःस्वार्थ भाव से एक-दूसरे के काम आयें। जब घर-घर में भजन होने लगेंगे,तो आपसी झगड़े समाप्त हो जायेंगे और सुख समृद्धि भी आ जायेगी। उन्होंने कहा बाहर का गाना बजाना भजन नहीं है। यह असली भजन की नकल है ‘‘ आप थोड़ा सा समय निकालकर बताई हुई विधि से सुमिरन, ध्यान, भजन कीजिये तथा शाकाहारी, सदाचारी व नशामुक्त रहकर इस साधना का जलवा देखें। उन्होंने आगामी 13 से 15 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित होने वाले होली सत्संग मेला में आने का निमन्त्रण दिया। आयोजन में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। अशोक यादव सभासद प्रतिनिधि, नवनीत गुप्ता, राघवेंद्र, राकेश यादव,राजबहादुर कुशवाहा ने भी पुष्प गुच्छ देकर महाराज जी का स्वागत किया।कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव ब्लाक टोडरपुर के लिये प्रस्थान कर गई। इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत खंड पश्चिमी हरदोई के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह उनकी कमेटी और जय गुरु देव के अनुयायियों की भारी भीड़ उपस्थित रही।