पाली। झोलाछापों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। टीम ने एक अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक क्लिनिक को गलत पाए जाने पर बंद किया, साथ ही तीन क्लिनिक संचालकों को नोटिस जारी किया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाई से अवैध क्लिनिक संचालकों में खलबली मच गई और वह अपने अपने क्लिनिकों के शटर गिराकर भाग गए।
नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने पाली चिकित्सा नोडल अधिकारी प्रवीण दीक्षित ने बताया कि सभी क्लीनिक संचालकों को तीन दिन का समय दिया गया है। जिसमें वह सभी अपने अभिलेखों को कार्यालय में उपलब्ध कराए। तय समय में जो भी अभिलेखों को उपलब्ध कराने में असमर्थ होगा उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।