हरदोई के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों घूम रहे अवशेष निराश्रित गोवंशों को 31 दिसम्बर 2023 तक गौशालाओं में संरक्षित कराये और सभी गोवंश का सत्य प्रतिशत सत्यापन करायें। जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि गोवंशों की इयर टैगिंग का कार्य पूर्ण करायें और गोवंश संरक्षण के लिए एक कार्य योजना बनाकर कार्य किया करें तथा दैनिक लक्ष्य निर्धारित करायें और निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य प्रति सप्ताह देखें तथा बीडीओ व प्रधान के माध्यम से निर्माण जल्द पूरा करायें। उन्होने कहा कि गोशालाओं की जाली वाली बाउंड्री बनाने का कार्य तेजी से किया जाए तथा पशु चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक दिन निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों को अवश्य देखें और अपनी सप्ताहिक रिपोर्ट में प्रत्येक गोशाला में गोवंश संरक्षण से संबंधित आवश्यक निर्देशों का उल्लेख किया जाए। गोशालाओं में गोबर व गोमूत्र संग्रहण की उचित व्यवस्था की जाए। गोबर की खाद के रूप में बिक्री की जाए। गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएं। गोशाला के केयर टेकर से बराबर संवाद किया जाए। केयर टेकर के रहने की उचित व्यवस्था करायी जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रचना दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।