हरदोई। समाजसेवी, अधिवक्ता एवं पंचनद संयोजक, अवनिकांत बाजपेयी, प्रबंधक-सुभाष चंद्र बोस विद्यालय, हरियापुर (कटियारी) हरदोई को अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई का जिला संयोजक मनोनीत किया गया। श्री वाजपेयी के मनोनयन पर उनके चाहने वालों के अलावा शिक्षाविदों, प्रबंधकों, अधिवक्ताओं, शिक्षक नेताओं सहित तमाम सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठन के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रबन्धक सभा के जिला संयोजक के श्री वाजपेयी ने प्रबन्धक सभा के जिला संयोजक पद पर मनोनयन पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ० अशोक वाजपेयी पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार जी, महामंत्री मनमोहन तिवारी सहित संगठन के सभी आदरणीय महानुभावों के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राप्त दायित्व को मैं संपूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करुंगा।
श्री वाजपेई ने आगे कहा कि वह शीघ्र ही जनपद भ्रमण करके शिक्षण संस्थाओं के ऊर्जावान प्रबंधकों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों से संपर्क करके जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे और शासन व प्रशासन स्तर पर आने वाली प्रबंधकों की समस्याओं का संगठन के माध्यम से समाधान करने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे। जिला संयोजक श्री वाजपेयी ने कहा कि प्रबंधकों के हितों के साथ शैक्षणिक क्षेत्र में गुणात्मक प्रगति एवं सुधार उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए प्रबंधकगणों के साथ मिल बैठकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित कराने का प्रयास किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों के लिए और बेहतर शिक्षा व्यवस्था का माहौल बन सके।