हरदोई।जिले के अरवल पुलिस को सख्ती अब रंग दिखाने लगी है और पुलिस का खौफ इस कदर हिस्ट्रीशीटर्स पर हावी हो गया है की अब हिस्ट्रीशीटर थानों में पहुंचकर जान की भीख मांग रहे है। हिस्ट्रीशीटर्स में खौफ का आलम गुरुवार की सुबह उस समय दिखने को मिला जब अरवल थाने में अचानक हिस्ट्रीशीटरो का आना शुरू हो गया। हाथों में तखती लेकर पहुंचने हिस्ट्रीशीटर पुलिस से जान की भीख मांग रहे थे। हिस्ट्रीशीटरों ने हाथ में ली तख्तियों पर लिख रखा था कि हमारा एनकाउंटर ना करो हम अपराध करना छोड़ देंगे। पुलिस एनकाउंटर की कार्रवाई से दहशत में आए हिस्ट्रीशीटर अरवल थाने पहुंचे तो उन्हे देख लोग दंग रह गए, अब तक दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर जान बचाने की गुहार लगाने को मजबूर हो जाएंगे, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। अरवल थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे 18 हिस्ट्रीशीटरों ने कसम खाई कि वह कभी अपराध नही करेगे, बस पुलिस उनकी जान बख्श दे।हिस्ट्रीशीटरों ने कहा अगर कोई अपराध करता है,उसको रोकने का काम करेगे, अगर नहीं मानेगा तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देगे।