हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के भुलभुलिया पुर गांव निवासी एक महिला ने गांव के तीन लोगों पर पति के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए दो लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के भुलभुलिया पुर गांव निवासी गिरिजा देवी पत्नी अतर सिंह ने गांव निवासी सर्वेश पुत्र राधेश्याम,राधेश्याम पुत्र मोतीलाल,अनुभव पुत्र सर्वेश के खिलाफ पति से मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी।महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए घटना के एक नामजद आरोपी सर्वेश पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य नामजद आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।