हरदोई।अरवल पुलिस ने शासन के निर्देशों के क्रम में रविवार को थाना परिसर में साफ सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की।
बताते चलें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान रामलला की ओरण प्रतिष्ठा को लेकर शासन ने मकर संक्रांति से सभी मंदिरों ,कार्यालयों, व घरों में स्वच्छता अभियान चलाकर अपने आस पास साफ सफाई की लोगो से अपील की थी।रविवार को अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने पुलिस कर्मियों के साथ थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत की कल्पना सम्भव है इसलिए हम सभी को अपने आसपास साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है।