संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की कानपुर में मौत,शव गांव आने पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टमहरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव निवासी एक युवक अपने मामा के पास मजदूरी करने कानपुर गया था जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।युवक का शव गांव लाया गया जहां से सूचना मिलने पर अरवल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव निवासी सियाराम का लगभग 20 वर्षीय पुत्र उत्तम लगभग एक वर्ष पूर्व कानपुर में रह रहे अपने मामा रामगुलाम के पास मजदूरी करने गया था।जहाँ पर उसके मामा के लड़के राहुल ने अंतरजातीय प्रेम विवाह कर लिया था।इससे नाराज होकर मामा का लड़का राहुल अलग मकान लेकर रहने लगा और उत्तम उसी के साथ रहता था।बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह उसको कमरे में पड़ा देखकर राहुल उसको कानपुर के अस्पताल में ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।इसके बाद दोपहर को उत्तम का शव उसके पैतृक गांव मोर्चा रामनगर लाया गया जहां से पुलिड को सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।फिलहाल घटनास्थल कानपुर है जहां से घटनास्थल पर जांच पड़ताल करके ही घटना के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।