हरदोई/पाली। पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में बीती 29 जून की रात को विशेष समुदाय के आरोपियों ने रूपयों के लेनदेन में अमन राजपूत की हत्या कर दी थी। घटना के बाद गांव सहित क्षेत्र में आक्रोश पनप आया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी प्रशांत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे थे और सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाली थाना क्षेत्र के कहारकोला मोड से घटना में शामिल रहे चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। कुल सात नामजद अभियुक्तों में से तीन अभी भी फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने कई टीम में लगाईं थी।
बृहस्पतिवार को पुलिस, एसओजी एवं स्वाट सर्विलांस टीम ने शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में नर्मदा मंदिर के पीछे ग्राम करीमनगर के निकट अमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी रिजवान पुत्र अबरार अली व उसके भाई इश्तियाक को घेर लिया। खुद को घिरा देख दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में रिजवान और इश्तियाक को पैर में गोली लगी, पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस इससे पहले अमन के हत्यारोपी सराय थाना शाहाबाद निवासी रिजवान, खेमपुर निवासी तौफीक, रहमान एवं अबरार अली को गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ में रिजवान और तौफीक को पैर में गोली लगी थी। अब भी एक अभियुक्त जावेद पुत्र अशरफ अली फरार चल रहा है। पुलिस टीमें लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
रिजवान और इश्तियाक के पास से पुलिस ने दो नाजायज तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस बरामद किए।
शाहाबाद क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में स्वाट, सर्विलांस, एसओजी की टीम के अलावा पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शिव गोपाल थाना शाहाबाद, पाली के अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उपनिरीक्षक हृदय राम यादव, मृत्युंजय, हेड कांस्टेबल विनीत, कांस्टेबल अंकित तोमर, असलम, श्याम सुंदर, अरुण कुमार, विजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, चंद्र कुमार आदि शामिल रहे।