Graminsaharalive

Top News

अब्दुला आज़म से बिना मिले वापस लौटे सपा कार्यकर्ता, बताई यह वजह

अब्दुला आज़म से बिना मिले वापस लौटे सपा कार्यकर्ता, बताई यह वजह

हरदोई में दूसरे दिन भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात को लेकर जिला कारागार पहुंचे।समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक से अब्दुल्ला आजम से मुलाकात को लेकर समय की मांग की व प्रार्थना पत्र सौंपा। जेल प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी को बताया गया कि वह अब्दुला आजम से नहीं मिल सकते हैं।अब्दुल्ला आजम द्वारा 10 लोगों के नाम की सूची जेल प्रशासन को सौपी गई है। जेल प्रशासन के नियम अनुसार 10 लोगों से अब्दुल्ला आजम की मुलाकात कराई जा सकती है। यह मुलाकात भी अब्दुल्ला आजम से पूछ कर होगी इसके बाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाहर आए और जेल प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

अब्दुला आज़म ने दस लोगो ने दिये नाम

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह ने कारागार से बाहर आने के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सपा जिला अध्यक्ष वीरे यादव के नेतृत्व में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मिलना चाहता था।हम पार्टी के पैड पर एक सूची लेकर आए थे जिसने उनसे मिलने का समय दिया जाए की माँग की गई थी।अजय पाल सिंह ने कहा की उनका स्वास्थ्य खराब है उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनको दवा देने के लिए हम लोग उनसे मिलना चाहते थे।सपा उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया कि जेलर ने कहा कि जेल के मैनुअल के हिसाब से अब्दुल्लाह आजम से पूछा गया था कि आप किन-किन से मिलना चाहते हैं तो उन्होंने अपने परिवार के 10 सदस्यों के नाम दिये है। जेलर ने कहा कि हम इन 10 सदस्यों से अब्दुल्ला आजम को मिलवाते रहेंगे। सोमवार को अब्दुल्ला आजम की मौसी व मौसा मुलाकात के लिए हरदोई जिला कारागार पहुंचे हैं।हमारे द्वारा अब्दुल्लाह आजम के परिवार के सदस्यों से पूछा गया है कि कोई तकलीफ हो तो वह हमारे पार्टी कार्यालय पर हम लोगों को बताइएगा उसके अलावा जिला कारागार के जेलर से पूछा की किस अब्दुला आज़म को किस बैरक में रखा है तो उनके द्वारा बताया गया कि बैरक नंबर 21 में रखा गया है।सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जेलर से अब्दुल्ला आजम के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली गई तो जेलर ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम का स्वास्थ्य ठीक है यदि उन्हें कोई समस्या होगी तो जेल प्रशासन द्वारा उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराएगा। खाने के विषय पर जेल प्रशासन ने बताया कि जो सामान्य खाना अन्य जेल के क़ैदियों को दिया जाता है वही खाना अब्दुल आजम को दिया जाएगा। सपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिस प्रकार से उन्होंने बात की उससे लगता था कि जेल प्रशासन की मंशा ही है परेशान करने की।सपा द्वारा जेल प्रशासन से अनुरोध किया गया कि समाजवादी पार्टी के दो ही कार्यकर्ताओं को अब्दुल आजम से मिलने दिया जाए तो इस पर भी जेल प्रशासन द्वारा साफ इनकार कर दिया गया।

अब्दुल्ला आज़म स्वस्थ हैं-जेलर

जिला कारागार के जेलर संजय सिंह ने बताया कि रामपुर जिला कारागार से अब्दुल्ला आजम को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करके हरदोई जिला कारागार भेज दिया है।उनको यहां कोई स्पेशल बैरक या हाई सिक्योरिटी बैरक नहीं है इसलिए उनको सामान्य बैरक में ही रखा गया है।जैसे और सामान्य कैदी रखे गए हैं वैसे ही रखा गया है।उनको कोई दिक्कत नहीं है उनको कोई समस्या नहीं है।उनका मेडिकल चेकअप कराया गया हैं।जेल मैनुअल के हिसाब से मेडिकल चेकअप करवाए गए हैं किसी तरह की कोई समस्या उनको नहीं है। जहां तक मिलने का प्रश्न है तो उनसे नियम अनुसार एक सूची ली गई है उन्होंने जिन-जिन लोगों का लिस्ट में नाम दिया है उन लोगों की मुलाकात नियमानुसार कराई जाएगी और उनके कुछ परिजन आज मिलने आए हैं आधार से जांच करने के बाद उनकी मुलाकात कराई गई है।यह मुलाकात भी एलआईयू की उपस्थिति व कैमरे की निगरानी में होगी।जिन लोगों का नाम अब्दुल्ला आजम ने नहीं दिया है उन लोगों से मुलाकात करने का नियम नहीं है और ना ही वह मिलना चाहते हैं। जेलर संजय सिंह ने बताया कि जिस बैरक में अब्दुल्ला आजम को रखा गया है उस बैरक में चार अन्य कैदी भी हैं।सामान्य बैरक है और सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स लगाई गई है। अन्य कोई समस्या उनको नहीं है। कोई दिक्कत नहीं है। जैसे सारे कैदी रहते हैं वैसे ही रह रहे हैं। जेलर संजय सिंह ने कहा कि रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता आए थे।वैसे भी रविवार को जेल मैनुअल के हिसाब से कैदियों से मिलाई नहीं होती है। मुलाकात के लिए अब्दुल्ला आजम ने जो नाम दिए हैं सिर्फ उन्हीं से मुलाकात कराई जाएगी।अब्दुल्ला आजम द्वारा 10 नाम मुलाकात के लिए सिर्फ दिए गए हैं उसमें समाजवादी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का नाम नहीं है तो निश्चित रूप से वह उनसे मिलना नहीं चाहते हैं।जेलर संजय सिंह ने बताया कि जिस तरह से अब्दुल्ला आजम के बीमार होने की बात कही जा रही है तो वह बीमार नहीं है वह रामपुर से बहुत सुबह चले थे उनको वहां से रवाना किया गया जिस वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो सकी थी।अब्दुला आज़म रात में आराम से सोए हैं तो ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।कोई बीमारी नहीं है।जेल के डॉक्टरों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!