*प्राथमिक विद्यालय में बंच्चो को वितरित की शिक्षण सामग्री*
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के मूल निवासी व फर्रुखाबाद जनपद में अपर जिला जज दीपेंद्र सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सपरिवार अपने पैतृक बरनई पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया। पैतृक गांव के प्राथमिक विद्यालय बरनई चतरखा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज दीपेंद्र कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धर्मपत्नी शालिनी सिंह व बेटे रुद्र सिंह के साथ स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार में कॉपी ,पेंसिल व चाकलेट सहित पठन सामग्री का वितरण किया। अपर जिला जज ने सपरिवार बच्चो के साथ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।पैतृक गांव के प्राथमिक स्कूल में उन्होंने बच्चों को जानकारी दी कि वह स्वयं इसी स्कूल से पढ़े है।तथा उनका यह पैतृक गांव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षा ग्रहण कर हम अपने गांव, क्षेत्र व अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान आलोक सिंह चौहान,कमलेश चंद्र मिश्रा ,प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, सहायक अध्यापक स्वाति सिंह चौहान, अभिषेक सिंह व शिव प्रताप सिंह, जितेंद्र मिश्रा एडवोकेट, आशुतोष कुमार,सूर्य प्रताप सिंह, बीकू सिंह व अन्य संभ्रांत जन व ग्राम वासी मौजूद रहे।