पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में चोरी की। घर के पीछे की दीवार काटकर घुसे चोर 80 हजार रुपये की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार को सुबह चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने घटना की थाने में तहरीर दी है।
अनंगपुर गांव निवासी पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि वे गुरुवार की रात कमरे के बाहर सोए थे। रात में चोर घर के पीछे की दीवार काटकर कमरे में घुसे और वहां रखे 80 हजार रुपये, 4 सोने की अंगूठी, 2 मंगलसूत्र,1 जोडी कान के झाले, 4 जोडी चांदी की पायल, बिछुआ और अन्य सामान चुरा ले गए। जेवरात की कीमत दो लाख रुपए से अधिक होगी।