हरदोई के पाली कस्बा के पोस्ट ऑफिस के पास करीब एक साल से पूरी तरह से जर्जर पड़े नाली के क्रासर को चेयरमैन की फटकार के बाद नगर पंचायत कर्मियों ने नए पटले डालकर क्रासर को दुरुस्त कर दिया गया है। जिसके चलते निकलने वाले राहगीरों सहित मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है।
पाली कस्बा के मोहल्ला बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के पास जल निकासी के लिए नालियों के ऊपर पटला डालकर क्रासर बनाया गया था। पिछले एक साल से नाली के ऊपर पड़े पटले टूट गए थे। जिसके कारण क्रासर चोंक हो गया था। जल भराव सहित आवागमन को लेकर काफी दिक्कतें हो रही थी। पैदल निकलना भी लोगों को मुश्किल था। बीते गुरुवार को चेयरमैन रिजवान खां ने नवरात्रि व मेले के आयोजन को लेकर नगर का पैदल भृमण किया था। इस दौरान चेयरमैन ने उन मार्गो को देखा था जिन मार्गों से 22 अक्टूबर को मेले की बारात निकलनी थी। पोस्ट ऑफिस के पास पूरी तरह से जर्जर व टूटे पड़े क्रासर को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई थी। इसी मार्ग से राम बारात गुजरेगी। मार्ग व क्रासर को देखकर कर्मचारियों से तत्काल क्रासर को नए सिरे से बनाये जाने का निर्देश दिया था। सभासद मुकेश गुप्ता ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ मिलकर नए पटले डालकर क्रासर को दुरस्त कर दिया है। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों सहित निकलने वाले राहगीरों ने राहत की सांस ली है।