शाहाबाद हरदोई। अधिवक्ता संघ के बैनर तले तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम की मध्यस्थता में तहसीलदार के अव्यवहारिक वार्ता के कारण चल रही तकरार को खत्म कर दिया है। सभी अधिवक्ता सोमवार से तहसीलदार कोर्ट में सुचारू रूप से कार्य करेंगे।आपको बताते चले 29 अगस्त को एक दाखिल खारिज के वाद में तहसीलदार अजय कुमार और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामजी तिवारी के बीच तू तू मैं मैं हो गई थी।जिसके उपरांत तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी ने अधिवक्ता संघ के परिचय कार्यक्रम में तहसीलदार के विरुद्ध चलाए जा रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को वार्ता के जरिए सुलझाने का वादा किया था। शनिवार को एसडीएम सुश्री जोशी ने मध्यस्थता करते हुए अधिवक्ताओं और तहसीलदार के बीच वार्ता करवाकर समझौता करवा दिया।समझौते के बाद अधिवक्ता संघ ने आंदोलन को स्थगित करते हुए सोमवार से तहसीलदार कोर्ट में सुचारू रूप से कार्य करने का निर्णय लिया है।