शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर के रहने वाले बुजुर्ग को दबंगों ने खेत पर लात घूसों से बेरहमी से मारा पीटा जिससे बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को तीन दबंगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला दिलावरपुर निवासी साजिद खान पुत्र रजी खान के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को उसके बुजुर्ग पिता अपने खेत पर कार्य कर रहे थे। उसी समय सिकंदरपुर बाजार थाना बेटा गोकुल निवासी हरी बाबू दीक्षित, रामबाबू दीक्षित एवं किशन लाल आ गए और गाली गलौज करते हुए उसके पिता को पीटने लगे। चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े तो उपरोक्त दबंग भाग गए। किसी तरह से उसके पिता घर पहुंचे और मां को सारी बात बताई ।बकौल साजिद खान उस वक्त घर में कोई भी नहीं था। साजिद के अनुसार तबीयत बिगड़ने पर मां ने गाड़ी बुलाई और उनको शाहजहांपुर इलाज के लिए ले जा रही थी रास्ते में उसके पिता ने दम तोड़ दिया। घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए साजिद ने शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया परंतु उसकी सुनी नहीं गई। तब उसने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई न होने के बाद उसने न्यायालय की शरण ली। चार माह के बाद सोमवार को कोतवाली में उपरोक्त तीनों दबंगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।