हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के उधरनपुर में आर्यावर्त बैंक के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर खुर्द निवासी राजबेटी उम्र 55 वर्ष पत्नी नरेंद्र सिंह मंगलवार को उधरनपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अपने खाते से रुपए निकालने गईं थी। बैंक के सामने हाइवे सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के एक विवाहित पुत्र और एक विवाहित पुत्री है।