शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला दिलावरपुर निवासी महिला की शाहजहांपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। कस्बे के मोहल्ला दिलावरपुर निवासी तौसीफ खां ने बताया वह अपनी मां और पिता के साथ मोटरसाइकिल से शाहजहांपुर के ख्वाजा फिरोज मोहल्ले में अपने बहनोई मोहसिन खां के घर गया था। वहीं से वापस लौटते समय उधरनपुर के निकट एक स्कूल के निकट रिक्शा की टक्कर से उसकी मां जुबैदा पत्नी समी खां उम्र पचास वर्ष मोटरसाइकिल से गिर गईं।पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो उसकी मां को कुचलती हुई चली गई।जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका के चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।परिजनों ने स्वेच्छा से पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया।