हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल कुलिया गांव निवासी एक युवक की इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के कुलिया गांव निवासी राजकुमार का लगभग 28 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र यादव बीते मंगलवार को हरपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में एक दावत में गया था।जहां से वह दावत खाकर वापस अपने घर जा रहा था।जैसे ही वह देर शाम शेखपुर ईंट भट्टा के पास पहुंचा उसी समय अज्ञात वाहन की टक्कर से राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर परिजन राजकुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने राजकुमार की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि राजकुमार खेती का काम करते थे ।