हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंजा गांव में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग जाने से चार घरों का घरेलू सामान व नगदी सहित जेवरात जलकर राख हो गया।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक के भतीजे ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंजा गांव गांव में बुधवार की दोपहर गांव निवासी श्रीपाल के घर अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटों ने पड़ोस के रामनाथ,अलवर व अखिलेश के घरों को अपने आगोश में ले लिया।आग के विकराल रूप ने अलवर के घर मे रखी 40 हजार की नगदी सहित जेवरात व घरेलू सामान राख कर दिया।साथ ही श्रीपाल व रामनाथ तथा अखिलेश के घरों में भी रखा घरेलू सामान व जेवरात आग से जलकर राख हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के भतीजे दीपांशु सिंह ने राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचकर अग्निपीड़ितों का हाल लिया तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।उन्होंने राजस्व टीम को अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द सहायता राशि दिए जाने का निर्देश दिया।