हरदोई। मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक व समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू’ ने सवायजपुर विधानसभा अंतर्गत विकास खण्ड साण्डी के ग्रामसभा छितरामऊ निवासी सर्वेश सिंह सोमवंशी जी को एक साल पूर्व में इनको फालिज अटैक पड़ गया था ।
परिवार की आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय है छप्पर के नीचे रह रहे परिवार के पास रोजगार का भी कोई जरिया नहीं है। इनके घर पर कल आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया। दुःख की इस घड़ी में दर दर भटक रहे परिवार के पास खाने के लिए अन्न का एक दाना तक नहीं बचा। जानकारी पाकर मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह ‘राजू’ ने सर्वेश सिंह सोमवंशी जी के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता प्रदान की व तत्काल टीन सेट डलवाने की व्यवस्था भी की ।
इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह, विशेश्वर सिंह राठौर पूर्व बी, डी, सी, श्यामू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह , राजेश सिंह टिल्लू, आमिर मंसूरी आदि मौजूद रहे।