Graminsaharalive

Top News

अखिलेश यादव कल हरदोई आएंगे,बड़े नेताओं ने डाला डेरा,सपा कार्यालय में बैठकों का दौर जारी

अखिलेश यादव कल हरदोई आएंगे,बड़े नेताओं ने डाला डेरा,सपा कार्यालय में बैठकों का दौर जारी

हरदोई।समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार शाम शाहजहांपुर से 6 बजे सड़क मार्ग द्वारा हरदोई पहुंचेगे। 

श्री यादव रात में गेस्ट हाउस में विश्राम करने से पहले कुछ चुनिंदा नेताओं से मिलेंगे। शनिवार को सपा की जिला इकाई द्वारा आयोजित लोक जागरण अभियान में हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। जीआईसी मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगातार चल रहीं हैं। बड़ा मंच तैयार किया गया है जिसमें सपा मुखिया सहित प्रमुख नेता बैठेंगे, अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए ढाई हजार से ज्यादा कुर्सियां डाली गयीं हैं।

पीछे बैठे कार्यकर्ता भी स्टेज पर बैठे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ठीक से देख सकें इसके लिए कई बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रहीं हैं। पूरा स्टेज फूलों से सजाया जा रहा है, कई एयर कंडीशन भी स्टेज पर लगाये गए हैं जिससे कि सपा मुखिया को गर्मी का अहसास ना हो, सपा मुखिया कार्यक्रम स्थल पर आने के बाद फ्रेश और वरिष्ठ नेताओं से मन्त्रणा कर सकते हैं इसके लिए एक हाउस भी बनाया जा रहा है। वहीं पार्टी के बड़े नेताओं ने भी हरदोई में डेरा डाल दिया है, सपा कार्यालय भी पूरी तरह गुलजार है यहां सपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह यादव तमाम छोटे बड़े नेता व कार्यक्रम के प्रभारी विकास यादव कार्यक्रम को लेकर बैठकें कर रहे हैं। सभी नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं। अरसे बाद सपाइयों में जोश दिख रहा है। कार्यक्रम प्रभारी विकास यादव ने बताया कि सभी तैयारियां सुबह तक पूर्ण कर ली जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!