हरदोई में लोक जागरण अभियान में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।अखिलेश यादव के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी रही।अखिलेश यादव द्वारा एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में बने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का मुनाफा सरकार को जाता था वह सरकार का एक्सप्रेस-वे हैं यह मुनाफा एक दिन का लगभग 1 करोड रुपए था लेकिन भाजपा द्वारा बनवाए जा रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का मुनाफा एक करोड़ से अधिक होगा जो की सरकार की जेब में नहीं बल्कि किसी बड़े उद्योगपति की जेब में जाएगा यही फर्क है समाजवादी पार्टी के कार्य करने में और भारतीय जनता पार्टी के कार्य करने में।अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी सुना होगा विधानसभा में की मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हमने इतने रोजगार दिए हैं इतनी नौकरी दी हैं जो बेरोजगारी दर है वह चार पर्सेंट रह गई है अगर हम उसे गणित का हिसाब किताब लगाए तो मुख्यमंत्री के कहने का मतलब है के 100 में केवल चार बेरोजगार हैं बाकी सब को रोजगार दिया गया है।क्या यह सच है।किसी गांव में चले जाएं तो उस गांव में 100 के 100 बेरोजगार मिल जाएँगे। यह सरकार कह रही है 100 में चार बेरोजगार है लेकिन सच्चाई यह है किसी गांव में चले जाओगे 100 में 100 बेरोजगार होंगे।उनके पास ना नौकरी है ना कोई काम है और ना ही भविष्य में कोई रोजगार का इंतजाम है।बीजेपी वाले प्रचार करते थे कि समाजवादियों की सरकार बनती है तो केवल एक लोगों का भला होता है और मुख्यमंत्री ने तो सदन में आकर न जाने कहां से फर्जी शीट दिखा दी हम लोगों को और कहा कि इसमें देखिए कितने एसडीम हो गए एक ही जाति के जब उनसे पूछा गया कि क्या सूची दिखा रहे हो तो बोल आपकी सरकार में 40 में 56 हो जाते थे एक ही जाति के।अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री से वह सूची मांगी कई वर्ष हो गए लेकिन वह सूची आज तक मुख्यमंत्री द्वारा नहीं दी गई है।
दूसरे के कामो का भी उद्घाटन करती है बीजेपी
अखिलेश यादव ने हरदोई में कहा कि अगर आप बीजेपी को समझेंगे उन्होंने हिटलर की सरकार में एक मंत्री थे उनका काम था प्रोपेगेंडा करना व प्रोपेगेंडा मिनिस्टर थे और उनकी सीख लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार प्रोपेगेंडा सरकार है तो यह प्रोपेगेंडा की यूनिट है।उन्हीं का मुकाबला हमारा कार्यकर्ता नेता करेंगे। वोट बढ़ाने से लेकर के वोट डलवाने तक की जानकारी हम लोग कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं।इसीलिए यह रैली नहीं थी ज्यादा भीड़ की व्यवस्था नहीं की केवल जिम्मेदार कार्यकर्ता व पदाधिकारी आ जाए जिससे उन्हें जानकारी दी जा सके।अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 में सरकार बनने पर जिसका शिलान्यास हम करेंगे उसका उद्घाटन हम करेंगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह दूसरे के कामों के उद्घाटनों का भी उद्घाटन करते हैं।केवल शिलान्यासी नहीं करते दूसरे के योजनाओं के उद्घाटन का उद्घाटन भी करते हैं।अगर किसी उद्घाटन की बात की जा रही हो तो कई ऐसे प्रोजेक्ट थे जो समाजवादियों ने शुरू किए थे वह अभी तो पूरे नहीं हुए और जो पूरे हो गए थे समाजवादी सरकार में जिसका उद्घाटन हो गया था उसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा किया।अखिलेश यादव ने हरदोई से लखनऊ के बीच बनने वाली फोरलेन का भी जिक्र किया।अखिलेश यादव ने कहा कि हरदोई से लखनऊ फोरलेन बननी थी क्या फोरलेन सड़क बन गई।शाहाबाद वाला मार्ग जो शाहजहांपुर को जोड़ता है वह समाजवादी पार्टी की देन है। रोजा पावर प्लांट जो कारखाना लगा है बिजली का वह समाजवादियों की देन है।इस जिले में हमारे नेता व कार्यकर्ता जानते होंगे सबसे ज्यादा सब स्टेशन अगर किसी ने बनाने का काम किया तो वह समाजवादी पार्टी ने किया और यही नहीं जो समाजवादियों ने काम दिए थे वह आज भी अधूरे हैं पूरे नहीं हो पाए। गंगा पर पुल जो कुसुमखोर को कन्नौज से जोड़ता है वह समाजवादियों की देन है। भाजपाइयों ने कोई गंगा पर एक पुल बनाया हो तो वह बता दे।हरदोई जनपद के संडीला में पेप्सी का सबसे बड़ा प्लांट लगा है वह देश का नहीं आपके साउथ ईस्ट एशिया के पेप्सी का सबसे बड़ा प्लांट है तो वह समाजवादियों की देन है। इंडस्ट्रियल पॉलिसी के तहत सबसे बड़ा पेप्सी का प्लांट कहीं लगा तो वह संडीला में लगा न केवल वह लगा बल्कि टेनरी को और सहूलिया देने के लिए कारखाने भी समाजवादियों ने लगाये थे।