हरदोई। शाहाबाद कस्बे के एक मोहल्ले में पति की मृत्यु के बाद विधवा को घर से निकाल कर मकान कब्जा करने तथा उक्त मकान पर जाने पर विपक्षियों पर बुरी नियत से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
कस्बे के मोहल्ला माता का तालाब मौलागंज निवासी नाहीद बेगम पत्नी शकील ने बताया उसके पति का 3 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था उन्होंने स्वयं की अर्जित संपत्ति में जीवित रहते मकान को उसके नाम कर दिया था।पति के मारने के बाद देवर अकील उर्फ अन्नू ने अपने साले चांद और साढू समी के साथ मिलकर उसे घर से निकाल दिया था और मकान पर कब्जा कर लिया।तब से वह अपने मायके मलकापुर में रह रही है उसने जरूरत पर उक्त मकान शब्बन पुत्र मंजूर व आसिम पुत्र हाशिम निवासी मौलागंज के हाथ बेच दिया।सोमवार को वह उक्त मकान पर कब्जा दिलाने गई तो विपक्षियों ने उसे बुरी नियत से घर में खींच लिया और बदनीयती से उसके साथ छेड़छाड़ की।विरोध करने पर उसे मारा पीटा। पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस जांच कर रही है।